कोलंबो। भारतीय और श्रीलंकाई सेना का 14 दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास मित्र शक्ति-VI की दियातलावा बदूला श्रीलंका में दियातलावा परेड ग्राउंड में शुरू हो चुका है। दोनों देशों के बीच संयुक्त अभ्यास का यह छठा संस्करण है। यह युद्धाभ्यास 8 अप्रैल 2019 तक चलेगा। युद्धाभ्यास में मुख्य रूपसे विद्रोही गतिविधियों और संयुक्त राष्ट्र के झंडे के तहत शहरी और ग्रामीण माहौल में आतंकवादी कार्रवाईयों से निपटने के लिए टुकड़ियों को प्रशिक्षित करना और सुसज्जित करना है। युद्धाभ्यास दोनों टुकड़ियों को एक आदर्श मंच प्रदान करता है, ताकि वे अपने परिचालन अनुभव और विशेषज्ञता को साझा कर सकें। साथ ही यह युद्धाभ्यास भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच पारस्परिकता एवं सहयोग बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।