लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लखनऊ में अपोलेमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया और देश में विशेषकर उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण तथा किफायती स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर बल दिया। राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल राज्य तथा क्षेत्र के लोगों को उचित मूल्य पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।