नई दिल्ली। केन्या के सेनाप्रमुख जनरल रॉबर्ट करियुकी किबोची 6 नवंबर 2020 तक भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं। केन्या के सेनाप्रमुख की भारत आगमन पर थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने जोरदार अगवानी की और उनके साथ बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श भी किया।