स्टॉकहोम। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में स्वीडिश लॉजिस्टिक ऑटोमोटिव निर्माता वोल्वो का दौरा किया। उन्होंने उच्च दक्षता वाले लॉजिस्टिक वाहनों, एलएनजी ट्रकों, इलेक्ट्रिक ट्रकों आदि का अवलोकन किया। वोल्वो हैवी-ड्यूटी ट्रकों, निर्माण उपकरणों, बसों और हैवी-ड्यूटी डीजल इंजनों के साथ-साथ समुद्रीय और औद्योगिकीय इंजनों का एक सबसे बड़ा विनिर्माता है। नितिन गडकरी के साथ भारत में स्वीडन के राजदूत क्लास मोलिन भी थे। नितिन गडकरी 19 और 20 फरवरी के दौरान स्टॉकहोम में वैश्विक लक्ष्य 2030 को अर्जित करने के लिए सड़क सुरक्षा पर तीसरे उच्चस्तरीय वैश्विक सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्वीडन में हैं।