सेंटियागो/ नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों यूनान, सूरीनाम और क्यूबा की यात्रा के अंतिम चरण में क्यूबा के सेंटियागो पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। सेंटियागो-डि-क्यूबा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सांता इफिजिनिया समाधि स्थल पर जाकर क्यूबा के राष्ट्रीय नायकों जोस मार्टी, फिडेल कास्रो, कार्लोस मेनुअल-डि-सेसपिडस और मारियाना ग्राजेलस को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-केनेल से भेंट की और क्यूबा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत का नेतृत्व भी किया। दोनों देशों की ओर से पारम्परिक औषधि व होम्योपैथी और जैव प्रौद्योगिकी सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए।