पनामानगर/ नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वरेला रोड्रिग्स और पनामा की उपराष्ट्रपति इसाबेल डे मैलो डे अलवाराडो की उपस्थिति में पनामा शहर के प्रेसिडेंसियल पैलेस में भारत और पनामा के बीच राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा में छूट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। गौरतलब है कि पनामा मध्य अमेरिका का सबसे दक्षिणतम राष्ट्र है। यह पनामा भूडमरु पर है, जो उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के दो महाद्वीपों को धरती की एक पतले डमरू से जोड़ता है। इसके उत्तर पश्चिम में कोस्टा रीका, दक्षिणपूर्व में कोलम्बिया, दक्षिण में प्रशांत महासागर और पूर्व में कैरिबियाई समुद्र है, जो अंध महासागर का एक भाग है। पनामा की राजधानी का नाम पनामानगर है, स्पेनी में इसे सियुदाद दे पानामा भी कहते हैं।