सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जून 2018 को सिंगापुर में बुद्ध दांत अवशेष मंदिर और संग्रहालय का दौरा किया। इस मौके पर सिंगापुर के संस्कृति मंत्री ग्रेस फु है यियन भी मौजूद थे। बौद्ध संग्रहालय में बौद्ध धर्म से जुड़ी कई अहम जानकारियां मौजूद हैं। इस संग्रहालय का निर्माण 2005 में शुरू हुआ था, जो साल 2007 में पूरा हुआ। सिंगापुर में पर्यटकों के लिए ये मंदिर आकर्षण का केंद्र है। यहां पर स्थानीय पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटक भी बड़ी तादाद में आते हैं। इस बौद्ध मंदिर में चीन, म्यांमार, श्रींलका, थाईलैंड, मलेशिया और भूटान समेत कई देशों के सैलानी आते हैं।