नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ब्रसेल्स में होने वाले 12वें एशिया-यूरोप सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज बेल्जियम रवाना हो गए हैं। सम्मेलन का विषय वैश्विक चुनौतियों के लिए वैश्विक साझेदारी रखा गया है। सम्मेलन को एशिया और यूरोप के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में संवाद और सहयोग के सबसे बड़े मंच के रूपमें देखा जाता है। इसमें इस बार 51 देशों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है। उपराष्ट्रपति इस दौरान बेल्जियम के शाह से मुलाकात करेंगे और ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड तथा अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। बाद में वे एंटवर्प के विलरिज्क में जैन सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और एंटवर्प के प्रशासनिक भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।