बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में 16वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने 16वें भारत-आसियान का हिस्सा बनने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए थाईलैंड को धन्यवाद दिया और अगले वर्ष शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूपमें जिम्मेदारी लेने के लिए वियतनाम को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समूह तस्वीर में आसियान देशों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।