आगरा। रूस के इस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रीक्ट के मिलिट्री रेलवे सर्विस निदेशालय के प्रमुख मेजर जनरल एन्ड्रे कोलोव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी नई दिल्ली में भारतीय सेना के आयुध सेवाओं के महानिदेशक और सर्विसेज ट्रांस्पोर्ट के महानिदेशक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल आगरा भी गया, जहां भारतीय सेना के लॉजिस्टिक संस्थानों जैसे आर्मी बेस वर्कशॉप और केंद्रीय आयुध डिपो का भ्रमण किया। गौरतलब है कि भारत-रूस में रणनीतिक, सैन्य, आर्थिक एवं राजनयिक संबंध अत्यंत मजबूत हैं, जो आनेवाले समय में विकास क्षेत्र में कारगर सिद्ध होंगे।