नई दिल्ली। श्रीलंकाई संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या के नेतृत्व में संसद सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भारत का विकास और दक्षिण एशिया की समृद्धि आपस में जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लिए श्रीलंका का विशेष स्थान है और श्रीलंका, भारतीय नीति पड़ोसी प्रथम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। राष्ट्रपति ने कहा कि श्रीलंका, भारत के विशाल बाजार से लाभ उठा सकता है, दोनों देशों के बीच विकास की मजबूत साझेदारी है, जिनमें सभी क्षेत्र शामिल है, जैसे शिक्षा, संस्कृति, कौशल विकास, आजीविका सहायता और स्वच्छता।