नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में दक्षिण सूडान की राजदूत विक्टोरिया सैमुअल अरु, ओमान के राजदूत इस्सा सालेह अब्दुल्ला सालेह अल शिबानी, पेरू के राजदूत जेवियर मैनुअल पॉलिनिच वेलार्डे, कंबोडिया के राजदूत कोय कुओंग और सेशेल्स की उच्चायुक्त ललटियाना एकौचे के परिचयपत्र स्वीकार किए हैं।