पोर्ट लुइस। आईएनएस सर्वेक्षक एक हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत है, जो मॉरीशस दौरे पर है और इसने पोर्ट लुइस के गहरे समुद्र क्षेत्र का हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण शुरू किया है। यह मॉरीशस की नौसेना के साथ उन्नत हाइड्रोग्राफिक (जलमाप चित्रण संबंधी) उपकरण और प्रक्रियाओं के बारे में नौसैनिकों को प्रशिक्षण देगा। यह डीप सी मल्टी-बीम इको साउंडर साइड स्कैन सोनार जैसे अत्याधुनिक सर्वेक्षण उपकरणों से सुसज्जित है। आईएनएस सर्वेक्षक ने कुछ वर्षों में मॉरीशस, सेशेल्स, तंजानिया और केन्या में अनेक विदेशी सहयोग सर्वेक्षण आयोजित किए हैं।