बिआरित्ज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच आज फ्रांस के बिआरित्ज़ में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान एक द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने कई विषयों पर गहन चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत और अमेरिका लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर चलने वाले देश हैं और कई क्षेत्रों में भारत अमेरिका के सुझावों का स्वागत करता है। उन्होंने अमेरिका में भारतीयों को सम्मान और अवसर देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दुनिया की भलाई के लिए हम दोनों देश साथ मिलकर काम करेंगे।