2019-01-29 12:26:20
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक विजय चौक पर 27 से अधिक प्रदर्शनों में सेना, नौसेना, वायुसेना और राज्य पुलिस तथा केद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैंडों ने भारतीय धुनों से सराबोर मनोरम संगीत के साथ बीटिंग द रिट्रीट समारोह की भव्य शुरुआत की। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान बीटिंग द रिट्रीट राष्ट्रीय गौरव का कार्यक्रम बनकर उभरा है। वर्ष 1950 में इस समारोह की शुरुआत हुई थी और भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट ने इस अनोखे समारोह का ढांचा विकसित किया था, जो संगीत की धुनों से सराबोर होता है। बीटिंग द रिट्रीट सदियों पुरानी सैन्य परंपरा का प्रतीक है, जब सैनिक लड़ाई समाप्त कर अपने शस्त्र ढक देते थे और सूर्यास्त के समय युद्ध के मैदान से शिविरों में वापस लौट आते थे। समारोह की भव्यता देकर दर्शक भी बहुत ही उत्साहित हुए। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रक्षामंत्री, रक्षा राज्यमंत्री और भारतीय सेना प्रमुखों ने जोरदार अगवानी की। देखिए वीडियो।|-----पीआईबी