स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 15 August 2013 08:53:36 AM
नई दिल्ली। बेलफास्ट में 1 से 10 अगस्त 2013 तक "वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स" में हिस्सा लेने वाला भारतीय पुलिस का 39 सदस्यीय दल स्वदेश लौट आया है। इस टीम ने कुल 83 पदक जीते हैं, जिनमें 48 स्वर्ण, 22 रजत एवं 13 कांस्य पदक हैं। इससे पहले कनाडा के क्यूबेक में इन्हीं खेलों में हिस्सा लेने वाली भारतीय पुलिस टीम ने 39 स्वर्ण पदक समेत कुल 82 पदक जीते थे।
एथलेटिक्स में 14 सदस्यीय भारतीय टीम ने मैरी पीटर्स एथलेटिक्स ट्रैक में हुए 22 स्वर्ण, नौ रजत, छह कांस्य पदक जीते। इस टीम में सात महिला और सात पुरुष एथलीट थे। पुरुष एथलीटों ने सात स्वर्ण सहित 15 पदक जीते जबकि महिला एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण सहित 22 रजत पदक जीते। केरल पुलिस की एस सीनी ने 100 मीटर एवं 200 मीटर की स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीते, जबकि केरल पुलिस को अंजू थॉमस तथा चिंचू जोस ने 400 तथा 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते।
सीआईएसएफ की अनुराधा सिंह ने पांच हजार एवं दस हजार मीटर तथा इसी संगठन की नेहा सिंह ने लंबी कूद तथा तिहरी कूद में स्वर्ण पदक जीते। एसएसबी की एम प्रिया देवी ने लंबी कूद तथा तिहरी कूद में स्वर्ण पदक जीते। भारतीय महिला एथलीटों को चार गुना 100 तथा चार गुना 400 मीटर की रिले दौड़ में स्वर्ण पदक के लिए मैक्सिको तथा अमेरिकी धाविकाओं से लोहा लेना पड़ा और भारतीय महिला एथलेटिक्स की एस सीनी, अंजू थॉमस, चिंचू जोस (केरल पुलिस) तथा बीएसएफ की मनप्रीक कौर ने स्वर्ण पदक जीत लिए।
भारतीय पुलिस खिलाड़ियों का जूडो तथा बॉक्सिंग में सराहनीय प्रदर्शन रहा। जूडो में आईटीबीपी की टीएच कल्पना देवी 52 किलोग्राम, सीआरपीएफ की एल निरुपमा देवी 63 किलोग्राम और एसएसबी की सीएच जीना देवी ने 78 किलोग्राम वर्ग की व्यक्तिगत श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते। भारतीय महिला बॉक्सरों के मंदाकिनी चानू (एसएसबी) 57 किलोग्राम वर्ग, प्रीति बेनीवाल हरियाणा पुलिस 60 किलोग्राम, पूनम (एसएसबी) 75 किलोग्राम और कविता हरियाणा पुलिस ने 81 किलोग्राम वर्ग में चार स्वर्ण पदक जीते।
तैराकी में भी भारतीय पुलिस खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा और चार सदस्यीय दल ने नौ स्वर्ण, पांच रजत एवं दो कांस्य समेत 16 पदक जीते। बीएसएफ के मनहर आनंद दिवासे ने चार व्यक्तिगत स्वर्ण पदक, सीआरपीएफ के रोहित कुमार ने दो एवं आंध्र प्रदेश पुलिस के एम तुलसी चैतन्या ने एक स्वर्ण पदक जीता। पंजाब पुलिस के राजबीर सिंह तथा तीन अन्य तैराकों ने चार गुना 50 मीटर मेडले एवं चार गुना 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीन सदस्यीय टीम ने चार स्वर्ण एवं तीन रजत पदक जीते। सीआरपीएफ के दीपुल बोरो ने पारंपरिक तीरंदाजी वर्ग में लक्ष्य तीरंदाजी, मैदानी तीरंदाजी एवं थ्री डी तीरंदाजी में तीन स्वर्ण पदक जीते। आईटीबीपी के प्रियक ने "रीकर्व बो आर्चरी" में लक्ष्य तीरंदाजी में एक स्वर्ण पदक जीता। कुश्ती प्रतियोगिता में सात सदस्यीय दल ने पांच स्वर्ण, चार रजत तथा तीन कांस्य पदक जीते।
हरियाणा पुलिस के नवीन मोर ने प्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन वर्ग (120 किलोग्राम) में दो स्वर्ण पदक जीते। सीआरपीएफ के मनोज कुमार ने एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीता, जबकि हरियाणा पुलिस के अमित कुमार ने 69 किलोग्राम वर्ग में एक स्वर्ण पदक जीता।