नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने लक्षित हत्याओं के जरिए राज्य में गड़बड़ी फैलाने की कोशिशों से जुड़े मुद्दों सहित आम काननू-व्यवस्था के बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी। हत्या की ऐसी घटनाओं पर पंजाब के मुख्यमंत्री की जताई गई चिंता पर गृहमंत्री ने सहमति जताई। राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार की तरफ से सभी संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन घटनाओं की जांच में केंद्रीय एजेंसियों के समर्थन की प्रशंसा की। हत्या की इन घटनाओं की एनआईए जांच कर रही है। मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री ने समंवित तरीके से स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव राजीब गौबा और गृह मंत्रालय एवं पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।