नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने 9 जुलाई 2018 को नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्टरी सैमसंग विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। सैमसंग कंपनी नोएडा में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार कर रही है, इसके लिए कंपनी ने 4915 करोड़ का निवेश किया है। इस यूनिट के जरिए सैमसंग मोबाइल उत्पादन को दोगुना करने पर विचार कर रहा है। अभी सैमसंग देश में लगभग 7 करोड़ स्मार्टफोन बनाता है, जो 2020 तक 12 करोड़ हो सकता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक समूह तस्वीर में नरेंद्र मोदी और मून जेई-इन।