नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने आज एक कार्यक्रम में उज्जवला योजना के अंतर्गत 6 करोड़वां गैस कनेक्शन लाभार्थी को प्रदान किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उज्जवला योजना ग़रीबी उन्मूलन कार्यक्रम ही नहीं, अपितु सशक्तिकरण, मानव गरिमा और आत्मसम्मान को अक्षुण्ण रखने का कार्यक्रम है। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव डॉ एमएम कुट्टी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।