लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय से संबंधित 50 छात्रों के एक समूह ने 13 मई से 19 मई के बीच सीमा दर्शन पहल के तहत उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में पिथौरागढ़ और आगे के क्षेत्रों का दौरा किया। छात्र भारत-नेपाल सीमा पर धारचूला गए। यात्रा का मुख्य आकर्षण हथियार एवं उपकरण और रॉक क्लाइम्बिंग पर एक प्रदर्शन था। सीमा दर्शन मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक अनूठी पहल है और इसका उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना।