हैदराबाद। सीआईएसएफ एफएसटीआई निसा कैंपस हैदराबाद में 18वें बैच के कांस्टेबल डीसीपीओ और 30वें बैच के कांस्टेबल फायर का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस अवसर पर डीआईजी एफएसटीआई अमित शरण ने नव उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।