मुंबई। दुनिया के प्रमुख पेस्टर कंट्रोल ब्रांड्स में से एक मोर्टिन ने अपने नवीनतम इनोवेशन मोर्टिन स्मार्ट को लॉंच किया है। नया मोर्टिन स्मार्ट वैश्विक अनुसंधान प्रयोगशालाओं में डिजाइन किया गया नवीनतम टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन है, यह एक प्री-प्रोग्राम्ड् चिप के साथ 100 प्रतिशत ऑटोमैटिक है, जो पूरे दिन मच्छरों से निरंतर सुरक्षा प्रदान करता है। यह स्मार्ट डिवाइस हाई और लो मोड के बीच स्विच करता है और रिफिल को बेस मोर्टिन डिवाइस की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक चलता है। इस अवसर पर सुखलीन अनेजा सीएमओ और मार्केटिंग डायरेक्टर आरबी हाइजीन होम साउथ एशिया एवं अभिनेत्री नेहा धूपिया भी उपस्थित थीं।