नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 9 अगस्त 2019 को राष्ट्रपति भवन में भारत छोड़ो दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एट होम स्वागत समारोह की मेजबानी की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने देशभर से आए स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया। एट होम समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।