नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 16 सितंबर 2019 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के हालातों से रूबरू कराया और उन्हें राज्य में शांति बहाली, विकास परियोजनाओं एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के लिए अपनाए जा रहे कारगर प्रयासों से भी अवगत कराया।