चेन्नई। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई के निकट थिरुविदांतई कंचिपुरम जिले में डिफेंस एक्सपो इंडिया 2018 के दौरान राष्ट्रस्तरीय खुली प्रतियोगिता समस्या का निदानः डिफेंस एक्सपो 2018 के लिए बैंगलूरु के प्रोफेसर मंडीप दुआरा को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर सचिव रक्षा उत्पादन डॉ अजय कुमार भी मौजूद थे। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिफेंस एक्सपो में सबसे अधिक दिलचस्प यही पहलू था। उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा खासतौर पर रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र को बेहतर बनाने की दिशा में छात्रों की उनके योगदान के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्हें देश की उज्ज्वल भविष्य की आशा है, क्योंकि युवा अपनी मेधा से देश को नई दिशा देने में सक्षम हैं। उन्होंने विजेताओं को प्रोत्साहित किया कि वे इसी तरह बेहतर काम करते रहें और रक्षा मंत्रालय भी भविष्य में इसी तरह मेधावी लोगों को साथ लाने की दिशा में काम करता रहेगा।