गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर 2018 को गाजीपुर दौरे पर महाराजा सुहेलदेव पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय, चिकित्सा शिक्षामंत्री आशुतोष टंडन, राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी और गाजीपुर से सांसद और केंद्रीय संचार एवं रेलवे राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे।