नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती मनाने के सरकार के फैसले के एक हिस्से के रूपमें महात्मा गांधी उपदेशों और सिद्धांतों की विषयवस्तु पर आधारित मुशायरा का डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ नई दिल्ली में आयोजन किया, जहां विख्यात उर्दू कवियों ने भाग लिया तथा शांति, मानवता और एकता का संदेश दिया। बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों के बुद्धिजीवी और युवा भी उपस्थित थे। मुशायरे का उद्घाटन केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया। आने वाले दिनों में मुंबई, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, बेंगलुरु, रांची और अन्य शहरों में भी इन मुशायरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गुलजार, वासिम बरेलवी, हसीब सोज आदि प्रसिद्ध उर्दू कवियों को आमंत्रित किया गया है।