पणजी। आम चुनाव 2019 के तीसरे चरण में 23 अप्रैल 2019 को गोवा में दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों नार्थ गोवा और साउथ गोवा के लिए मतदान हो रहा है। इस अवसर पर डोनापूला तिस्वाडी में मतदान केंद्र पर गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा।