नई दिल्ली। 'एक राष्ट्र एक चुनाव' उच्चस्तरीय समिति के प्रमुख रामनाथ कोविंद ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित एचएलसी के सदस्यों केसाथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को देश में एकसाथ चुनाव कराने पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गुलाम नबी आज़ाद और एचएलसी के दूसरे सदस्य भी उपस्थित थे।