नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय कृषि अनुंसधान परिषद की गणतंत्र दिवस परेड 2019 में प्रस्तुत झांकी किसान गांधी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार आईसीएआर की टीम ने प्राप्त किया। आईसीएआर की झांकी में डेयरी फार्मिंग के महत्व, देसी नस्लों का इस्तेमाल और ग्रामीण समृद्धि के लिए पशुधन आधारित जैविक कृषि को दिखाया गया था।