नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर संसद भवन में एक कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के संसद में दिए गए उद्बोधनों पर पुस्तक अटल बिहारी वाजपेयी संसद में एक स्मारक वॉल्यूम का विमोचन किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे।