नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से रेप्को बैंक अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक ने आज मुलाकात करके उन्हें वित्तवर्ष 2018-19 के लिए 15.26 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा। वर्ष 1969 में स्थापित रेप्को बैंक एक बहु राज्य सहकारी समिति है तथा इसे बर्मा और श्रीलंका से प्रत्यावर्तन के पुनर्वास के लिए स्थापित किया गया था। रेप्को बैंक का प्रशासनिक नियंत्रण गृह मंत्रालय के पास है। इस मौके पर रेप्को बैंक के अध्यक्ष डॉ पी सेंथिलकुमार, एमडी आरएस इसाबेला और कृष्ण बहादुर संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय भी उपस्थित थे।