नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विज्ञान भवन दिल्ली में भारत के पहले ग्लोबल मोबिलिटी शिखर सम्मेलन मूव का उद्घाटन किया, जिसका आयोजन नीति आयोग ने किया है। ग्लोबल मोबिलिटी शिखर सम्मेलन अपनी तरह का पहला शिखर सम्मेलन है, जिसमें सरकारों, उद्योग, अनुसंधान संगठनों, शिक्षाविद, विचारों और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों सहित दुनियाभर से 2200 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने नीति आयोग की वर्चुअल डिजिटल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और सीईओ अमिताभ कांत भी मौजूद थे।