नई दिल्ली। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने गुरुद्वारों के कामकाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों और एसजीपीसी बोर्ड के प्रबंधन के तहत गुरुद्वारों को शामिल करने सहित अन्य एसजीपीसी मामलों पर एक अभिवेदन भी दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहाकि इससे गुरुद्वारों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। गृहमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को इन मामलों में समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।