नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने कोविड-19 संकट में पेंशन धारकों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन के सही समय पर क्रेडिट किए जाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। ईपीएफओ ने देशभर में पेंशन संवितरण बैंकों की नोडल शाखाओं को 764 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं और सभी बैंक शाखाओं को समय पर पेंशन धारकों के खातों में पेंशन के क्रेडिट को सुनिश्चित करने को कहा है। ईपीएफओ के पास अपनी पेंशन योजना के तहत 65 लाख पेंशन धारक हैं। ईपीएफओ के 135 प्रक्षेत्र अधिकारियों ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में पेंशन धारकों को असुविधा से बचाने के लिए अग्रिम रूपसे अप्रैल 2020 के पेंशन भुगतान को प्रोसेस कर दिया था।