नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में महाराष्ट्र के जनजातीय छात्रों के समूह से मुलाकात की। ये छात्र महाराष्ट्र सरकार के आदिवासी विकास विभाग की पहल मिशन शौर्य के दल का हिस्सा थे। इस समूह के 5 छात्रों ने मई 2018 में सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी। छात्रों ने प्रशिक्षण और माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान हुए अपने अनुभव प्रधानमंत्री से साझा किए। प्रधानमंत्री ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उन्हें नियमित रूपसे खेलकूद की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्सहित किया। उन्होंने समूह के सभी सदस्यों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर भी उपस्थित थे।