नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत और उप सेनाप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बू और जीओसी-इन-सी से मुलाकात की। रक्षामंत्री ने उच्च पेशेवर स्तर, बाहरी और आंतरिक चुनौतियों कि खिलाफ लगातार तत्परता और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना की सराहना की। रक्षामंत्री ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय सेना चुनौतियों के खिलाफ पूरी तरह तैयार है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सेना की क्षमताओं में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्रबलों का संयुक्तरूप एक महत्वपूर्ण क्षेत्र होगा, जिसके लिए उचित प्रयास सुनिश्चित किए जाएंगे और रक्षा मंत्रालय भारतीय सशस्त्रबलों की क्षमताओं में तेजी से वृद्धि करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगा, सभी रैंकों का उच्च मनोबल और प्रेरणा सुनिश्चित करना प्राथमिकताओं में शामिल होगा।