नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आज रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 12091/12092 काठगोदाम-देहरादून नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। पीयूष गोयल ने कहा कि यह रेलगाड़ी पर्यटन के दो महत्वपूर्ण गंतव्यों काठगोदाम और देहरादून के बीच अतिरिक्त सेवा प्रदान करेगी, यह क्षेत्र में विकास लाएगी, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश में रुद्रपुर एवं मुरादाबाद जैसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक शहरों को भी जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह रेलगाड़ी इस रूट पर यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों की भी सहायता करेगी, जो उसी दिन घर पहुंच जाना चाहते हैं। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को इस नई रेलगाड़ी सेवा आरंभ किए जाने पर बधाई दी। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी, रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक गिरीश पिल्लई और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।