नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर बीएसएफ कर्मियों और उनके परिजनों को बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैकि अपने साहस और कर्तव्यनिष्ठा केलिए सीमा सुरक्षा बल का हर जगह सम्मान किया जाता है, भारत की सुरक्षा में बीएसएफ का योगदान महत्वपूर्ण है तथा वह संकट और आपदाओं के समय में भी मानवीय सहायता के मोर्चे पर सदैव आगे रहता है।