नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय और ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड के सीएमडी और निदेशक वित्त पीपी बोस ने 23 मई 2018 को नई दिल्ली में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए कंपनी के वित्तीय और वास्तविक लक्ष्यों के संबंध में सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किए। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय और इसके प्रशासनिक नियंत्रण के तहत आने वाली सीपीएसई ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड नए वैगन के निर्माण, वैगन की मरम्मत, स्टील स्ट्रक्चरल फैब्रिकेशन और क्रेन के निर्माण का काम करती है। सहमतिपत्र में वर्ष 2018-19 के दौरान वित्तीय और भौतिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इन लक्ष्यों के अनुसार बीसीएल ने परिचालन से 1200 करोड़ रुपये और वैगन उत्पादन से 1300 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा है।