महाबलिपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अप्रैल 2018 को तमिलनाडु के महाबलिपुरम में डिफेंस एक्सपो इंडिया-2018 का उद्घाटन किया और सशस्त्र बलों के उपकरणों का अवलोकन भी किया। इस वर्ष डिफेंस एक्सपो की थीम भारत उभरता रक्षा विनिर्माण हब है। इसमें रक्षा प्रणालियों और इनके कलपुर्जों के निर्यात में भारत की क्षमता को दर्शाया गया है। डिफेंस एक्सपो में भारतीय प्रतिभागियों में कई प्रमुख कंपनियां जैसेकि टाटा, कल्याणी, भारत फोर्ज, महिंद्रा, एमकेयू, डीआरडीओ, एचएएल, बीईएल, बीडीएल, एमडीएल, जीआरएसई, जीएसएल, एचएसएल, आयुध कारखाने और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में लॉकहीड मार्टिन, अमेरिका से बोइंग, स्वीडन से एसएएबी, एयरबस, फ्रांस से राफेल, रूस से यूनाइटेड शिपबिल्डिंग, ब्रिटेन से बीएई सिस्टम्स, इस्राइल से सिबत, फिनलैंड से वार्टसिला, जर्मनी से रहोड एंड श्वार्ज इत्यादि शामिल हैं।