लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम में 30 जनवरी 2020 को जनपद फर्रूखाबाद के ग्राम करथिया में बच्चों को बंधक बनाए जाने की घटना के दृष्टिगत बहादुर बालक-बालिकाओं और ऑपरेशन से जुड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रशासन की टीम को सम्मानित किया। उन्होंने बहादुर बालक व बालिकाओं को स्कूल बैग, खिलौने व खेल का सामान देकर सम्मानित करते हुए उनके हौसले की सराहना की। उन्होंने पुलिस टीम को 10 लाख रुपए का चेक तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।