नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 अगस्त 2019 को नई दिल्ली में नॉर्थ एवेन्यू डुप्लेक्स फ्लैट्स के उद्घाटन के लिए पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी, आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।