नई दिल्ली। सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऐतिहासिक विजय चौक पहुंचने पर शानदार बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी समारोह शुरू हुआ। पहली बार इस प्रदर्शन को आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह का हिस्सा बनाया गया है, जिसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूपमें मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।